Madine Ke Waali Madine Bulalo Naat Lyrics
मदीने के वाली ! मदीने बुलालो / Madine Ke Waali ! Madine Bulalo
मदीने के वाली ! मदीने बुलालो
ये पैग़ाम ले जा सबा जाते जाते
पैग़ाम लाना मेरी हाजरी का
बराह-ए-करम मेहरबाँ आते आते
तेरे दर पे आऊं मैं बन कर सवाली
रहे सामने तेरे रोज़े की जाली
ग़रीबों के मौला, यतीमों के वाली
बड़ी देर कर दी बुलाते बुलाते
मैं तेरी सख़ावत पे क़ुर्बान जाऊं
मैं क्यूँ ना तेरे दर पे दामन बिछाऊं
तेरे हाथ थकते नहीं कमली वाले
करम के ख़ज़ानें लुटाते लुटाते
कभी ख़ाना-ए-दिल में तशरीफ़ लाएं
बड़ी देर से मुन्तज़िर हैं निग़ाहें
बड़ा साथ मेरा दिया आँसुओं ने
मेरे दिल का आँगन सजाते सजाते
निग़ाहों में हो सब्ज़-गुम्बद के जल्वे
लबों पर हो तेरी इनायत के नग़्मे
शब-ओ-रोज़ गुज़रे नियाज़ी के आक़ा
तेरा ज़िक्र-ए-अनवर सुनाते सुनाते
मदीने के वाली ! मदीने बुलालो
ये पैग़ाम ले जा सबा जाते जाते
पैग़ाम लाना मेरी हाजरी का
बराह-ए-करम मेहरबाँ आते आते