Darte Hain Na Jhukte Hain Wo Mere Sahaaba Hain Hindi Lyrics
डरते हैं न झुकते हैं, वो मेरे सहाबा हैं
हर हाल में लड़ते हैं, वो मेरे सहाबा हैं
हर हाल में लड़ते हैं, वो मेरे सहाबा हैं
डरते हैं न झुकते हैं, वो मेरे सहाबा हैं
रातों को मुसल्ले पर और दिन को सर-ए-मैदां
दुश्मन से निमटते हैं, वो मेरे सहाबा हैं
डरते हैं न झुकते हैं, वो मेरे सहाबा हैं
इस आरज़ी दुनिया को ख़ातिर में नहीं लाते
उक़्बा को समझते हैं, वो मेरे सहाबा हैं
डरते हैं न झुकते हैं, वो मेरे सहाबा हैं
जो रब की मोहब्बत में अव्वल शब की दुल्हन
को छोड़ के चलते हैं, वो मेरे सहाबा हैं
डरते हैं न झुकते हैं, वो मेरे सहाबा हैं
नातख्वां:
यासिर सोहरवर्दी